ममता बनर्जी को ‘लाल मिर्च’ पर टिप्स देते दिखे पीएम मोदी, ममता के लोग ले रहे मज़े देख्ने विडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीति में भले ही एक दूसरे के कट्टर विरोधी हों, लेकिन दोनों के बीच पर्सनल केमिस्ट्री लाजवाब है। यही केमिस्ट्री तब भी दिखी जब ममता शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिसों के कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आईं। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीजेआई एनवी रमण भी शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान पीएम और ममता बनर्जी की जब चाय पर मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ममता दीदी को लाल मिर्च पर कुछ टिप्स देते दिखे। इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, विज्ञान भवन में हुए कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र समाप्त होने के बाद टी ब्रेक हुआ। इसी दौरान पीएम मोदी और ममता की मुलाकात हुई। वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ममता को लाल मिर्च के बारे में कुछ बता रहे हैं। दीदी भी उनके लाल मिर्च वाले नुस्खे को बड़े ध्यान से सुनती दिख रही हैं। वीडियो में सीजेआई एनवी रमण भी पास में खड़े दिख रहे हैं।