पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ से करेंगे, “आयुष्मान भारत योजना” का आगाज़
आज देश संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती को मना रहा है । अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर “आयुष्मान भारत योजना” का शुभारंभ करेंगे। पीएम बीजापुर से इस योजना की शुरूआत करेंगे. आज सुबह जगदलपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मोदी सरकार ने इस साल के बजट में स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ की घोषणा की थी.
दरअसल मोदी सरकार ने भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल से लेकर 5 मई तक देश में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले एससी, एसटी बहुल गांव में जन कल्याण योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. देश में ऐसे करीब 21058 गांव हैं जहां एससी, एसटी समेत दलितों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है .
गौरतलब है कि पीएम मोदी दोपहर 3 बजे तक “आयुष्मान भारत योजना” का शुभारंभ अन्य योजनओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे । “आयुष्मान भारत योजना” की सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हुई थी कि सरकार गरीबों परिवारों को मुफ्त में 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी. यह स्वास्थ्य बीमा योजना किस तरह से लागू होगी और इसके लिए अरबों रुपये कहां से आएंगे, इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे.
इसके बाद इस अभियान के अंतर्गत गरीब कल्याण से जुड़ी उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शत प्रतिशत लागू करने पर जोर दिया जाएगा. अभियान के तहत 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.