पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी
पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी
26 को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के लिऐ आज ही आ जाएंगे । मोदी करीब 24 घंटे के लिए वाराणसी में रहेंगे लेकिन उनका पूरा कार्यक्रम दो दिनों में बंटा हुआ है। वो 25 अप्रैल को वाराणसी पहुंच जाएंगे और 26 अप्रैल को कचहरी में नामांकन दाखिल करेंगे। वाराणसी में अंतिम दौर में यानी 19 मई को मतदान होना है।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
25 अप्रैल
दोपहर 2.45 बजे- बीएचयू हेलिपैड आगमन
दोपहर 3 बजे- मालवीय जी की प्रतिमा से रोड शो शुरू। रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा
शाम 7 बजे- दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती
रात 8 बजे- ‘सम्मिलन’ कार्यक्रम में काशी के तीन हजार खास मेहमानों को संबोधित करेंगे
26 अप्रैल
सुबह 9.30 बजे- कार्यकर्ता बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष और ऊपर की श्रेणी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
सुबह 11 बजे- कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन
सुबह 11.15 बजे- नामांकन के लिए कचहरी प्रस्थान
सुबह 11.30 बजे- कचहरी में नामांकन
दोपहर 12.30 बजे- होटल ताज गंगेज में पत्रकार वार्ता