PM Modi : ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिंदी के प्रति लगाव अत्यंत आनंददायक है : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों द्वारा अपनी प्रिय हिंदी कहावतों को पढ़ने की सराहना की है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहाः
आपके ये दोहे और मुहावरे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं! ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिन्दी के प्रति ये लगाव बेहद ही दिलचस्प है।
#हिंदी न केवल ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि दिल्ली स्थित हमारे राजनयिकों के बीच भी लोकप्रिय है। आज #हिन्दीदिवस के अवसर पर हमारे राजनयिक अपनी पसंदीदा हिंदी कहावतें, जो उन्हें प्रेरित करती हैं आपसे साझा कर रहे हैं। #HindiDay2023 #HindiDiwas #हिंदी_दिवस #Hindi pic.twitter.com/DZGgUGOeAh
— Philip Green OAM (@AusHCIndia) September 14, 2023
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन