नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरों पर दिखी खुशी*
इस अवसर विधायक बरखेडा द्वारा नव नियुक्त अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुये भविष्य में सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का है।
जिनके लगातार प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में अमूलचूक परिवर्तन किये गये।पूरनपुर विधायक ने नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं स्वयं एक अध्यापक था अध्यापक बच्चों को मूर्तिकार की तरह तरसाने का कार्य करते है।जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद के नवागत जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कायाकल्प योजना के तहत समस्त विद्यालयों को सौन्र्दीयकरण का कार्य वृहत स्तर पर कराया जा रहा है। नव नियुक्त अध्यापकों द्वारा विद्यालयों में अपना सर्वेश्रेष्ठ योगदान देते हुये पीलीभीत को नई पहचान देने का कार्य करेगें। उन्होंने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामन की।कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही आप सब की जिम्मेदारी और बढ़ जायेगी तथा बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए लगन व पूर्णनिष्ठा के साथ कार्य करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में हुनर बच्चों को आगे निकलने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विद्यालयों में अच्छी व्यवस्था के साथ अच्छे अध्यापकों की तैनाती हो जो बच्चों का भौतिक, शारीरिक, मानसिक विकास में मेंमिशन प्ररेणा के तहत अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें।बेसिक शिक्षा बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा नींव है। जिसे मजबूत करने का दाायित्व आपका है, मजबूत नींव से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।कार्यक्रम में बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत,पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !