Plantation : पौधों का किया गया रोपण- सहयोग से-भारतीय स्टेट बैंक एवं उद्यान विभाग
बरेली, 19 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक एवं उद्यान विभाग के सहयोग से जिला सहकारी संघ,भोजीपुरा की खाली पडी 07 हैक्टेयर जमीन पर 500 आम एवं 700 अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। उक्त पौधे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उद्यान विभाग से क्रय करके रोपित कराया गया।
पौध रोपण के समय प्रबन्धक मानव संसाधन श्री नरेन्द्र कुमार, शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक भोजीपुरा श्री सुधीर भारती, जिला सहकारी संघ के सचिव श्री श्याम कुमार पाण्डेय, श्री जोगराज, डी0आर0कॉपरेटिव, श्री राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन