पिता ने किया अपनी बेटी को आग के हवाले !
यूपी में आए दिन वारदातें बढ़ती जा रही हैं , ताजा मामला बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर मटकली का है जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर घटना को अंजाम दिया ।
– बताया जा रहा है कि नन्हे उर्फ मुख्त्यार के तीन लड़के व तीन लड़कियां हैं , वह आए दिन अपने बच्चों को तंग करता रहता था । 24 मार्च को नन्हे उर्फ मुख्त्यार की किसी बात को लेकर उसकी बेटी सैवी से कहासुनी हो गई थी , जिसके चलते क्रोध में आकर उसने अपनी बेटी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया । मिट्टी का तेल डाले जाने से सैवी पूरी तरह झुलस गई , लड़की की चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उसे आनन फानन में सीएचसी नवाबगंज में ले गए । लड़की की हालत नाजुक देख उसे नवाबगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बरेली के लिए रैफर कर दिया । आपको बतादें कि लड़की के पिता नन्हे उर्फ मुख्त्यार ने एक माह पहले भी अपनी दूसरी लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था । लड़की का पिता नशे का आदि बताया जा रहा है । फिलहाल लड़की की मां ने पिता सहित आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है ।