प्रमुख सचिव ,एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने किया ज़िला अस्पताल ,महिला अस्पताल का निरीक्षण !
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना /चीनी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय भूसा रेड्डी ने महिला अस्पताल और ज़िला अस्पताल का निरीक्षण किया ! महिला अस्पताल की ओपीडी देखी सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा से डॉक्टर्स के बारे में और डिलीवरी ,और परिवार कल्याण के सम्बन्ध में जानकारी ली ,पालना प्र कम्बल बिछाने के निर्देश दिए और जगह जगह पान और गुटके की पीक देख कर नाराजगी जताई और चेतावनी का बोर्ड लगाने और जुर्माना डालने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने ज़िला अस्पताल की पैथोलॉजी को देखा ,एल टी के बारे में जानकारी ली, आरडीसी में जाकर ड्यूटी पर मौजूद टेक्नीशियन से जांचों के बारे में पूछा ,किस प्रकार की टेस्टिंग करते हो उसके बाद इमरजेंसी वार्ड गए और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से पूछा किस प्रकार के मरीज और कितने मरीज आते है ! सिस्टर ने बताया कि ८ से १० मरीज़ रात को आते हैं ! सिस्टर से दवाओं के बारे में जानकारी ली ! इएमओ डॉक्टर के के निर्मल से प्रमुख सचिव ने ड्यूटी टाइम और मरीजों के बारे में जान कारी ली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव संजय भूसा रेड्डी ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी पर तैनात विशेषज्ञों को उन अस्पतालों में लगाया जायेगा जहां जरूरत हैं ! इस सम्बन्ध में जो आदेश दिया गया है उसका पालन होगा। जो नए भवन बन चुके हैं उनको जनता की सेवा के लिए जल्दी शुरू किया जायेगा और डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जायेगा। बरेली में ३०० बेड का अस्पताल भी जल्दी शुरू किया जायेगा ! इस के लिए रूप रेखा तय्यार की जा रही है ! एक पत्रकार ने सवाल किया कि नयी पीढ़ी के डॉक्टर सरकारी सेवा में आने से कतराते हैं पर प्रमुख सचिव ने कहा कि अवलोकन किया जायेगा । प्रमुख सचिव के साथ डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह,सीडीओ सतेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक शुक्ला,एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता ,एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम,डॉक्टर ए के गौतम,डॉक्टर एम पी सिंह,आदि उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव आज दिन में भी निरीक्षण करेंगे।.