पीलीभीत: परमिट के नाम पर वन विभाग के दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
पीलीभीत: सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खेल बदस्तूर जारी।
परमिट के नाम पर वन विभाग के दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल। राधे श्याम बताया जा रहा रिश्वतखोर दारोगा। पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात है रिश्वरखोर दारोगा।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !