Pilibhit News: पीलीभीत शरीफ़ में हुज़ूर शाह जी मियाँ का 116 वा उर्स की रस्म अदा की गई ।
पीलीभीत शरीफ़ में हुज़ूर शाह जी मियाँ का 116 वा उर्स की रस्म अदा की गई ।
हर साल की तरहा इस साल भी उर्से शाह जी मियाँ बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस साल शाह जी मियाँ का 116 वा उर्स था । उर्सक की रस्म 11:11 पर अदा की गयी जिसमें लाखों अकिदतमंदो ने शिरकत की और अपने व अपने देश के अमनो अमन के लिए दुआ की गयी । उर्स में यातायात व्यवस्था बहुत ख़राब थी । पीलीभीत रोडवेज़ पर बस चालकों ने रोड पर बस खड़ी कर दी जिससे लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ा।