पीलीभीत रंगबिरंगी रोशनी ने गोमती उद्गम की बदली तस्वीर
#पीलीभीत: प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर गोमती उद्गम स्थल की पहचान बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। परिसर में रंगबिरंगी रोशनी का इंतजाम कर दिया है। शाम ढलते ही यहां का नजारा लोगों को आकर्षित कर रहा है।
वहीं उद्गम स्थल पर खानपान की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट भी स्थापित कर दिया गया है। पहली जनवरी से यहां नौका विहार तथा आरती शुरू होगी। पावन नदियों में शुमार गोमती उद्गम स्थल को पर्यटन केंद्र बनाने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर नए सिरे से पूरे परिसर को सजाया जा रहा है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ की शान कहे जाने वाली गोमती कलीनगर तहसील के माधोटांडा में उद्गम स्थल से निकलकर आगे जाकर गंगा में विलीन हो जाती है । नदी के किनारे नैमिषारण्य समेत अन्य कई धार्मिक स्थान हैं। धार्मिक महत्व वाली यह नदी अब अपना स्वरूप बदल चुकी है। नवंबर में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उद्गम पर अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे पर्यटन केंद्र का स्थान दिलाने के लिए कवायद शुरू की। जिसके तहत मुख्य झील के पूर्वी दिशा में खानपान की सुविधा के लिए रायल किग्डम ने रेस्टोरेंट खोला है। साथ ही परिसर के पेड़ों पर बिजली की झालरों से सजावट कर दी गई है। रात्रि मे रेस्टोरेंट की लाइटें सभी को आकर्षित करती हैं। इसके अलावा बराही के पूर्व वनक्षेत्राधिकारी अनिल शाह के मार्ग दर्शन में ट्री हट को नये लुक में बनाया जा रहा है। तटों की सफाई करा कर आकर्षक बनाने के लिए फूलों के पौधे लगाए गए हैं। रंगाई पुताई के साथ परिसर में मरम्मत का कार्य हो रहा है। यहां झील में नौका विहार के लिए एक नई नाव बनवाई गई है। गोशाला का निर्माण कराया गया है। अमरिया के एसडीएम चन्द्रभान सिंह की देखरेख में सारे कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी पहली जनवरी को उद्घाटन करेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !