पिहानी कोतवाल महेश चंद ने मासूम बच्ची के इलाज के लिए बढ़ाये हाथ, पुलिस मित्र का चेहरा आया सामने
कस्बे के मोहल्ला मीरसराय मे आँख की चोट से परेशान एक आठ वर्ष की बच्ची के इलाज के लिए कोतवाल महेश चंद्र ने अपने हाथ आगे बढ़ाए।
इससे पुलिस मित्र की परिभाषा को उन्होंने नए शब्दों के साथ गढ़ दिया। जानकारी के मुताबिक, गरीबी की मार झेल रहे परिवार की आठ वर्षीय मासूम बच्ची की आँख मे बच्चों के खेलते समय चोट लग गई थी। मां-बाप के लिए घर में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना ही बहुत बड़ी बात थी, इसी बीच यह हादसा हो गया था। ऐसे हालात में वे अपनी बच्ची की आंख का इलाज कराने में असमर्थ थे। मासूम बच्ची वैष्णवी के पिता कमलेश ने कोतवाली पिहानी में कोतवाल महेश चंद्र से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद कोतवाल महेश चंद्र ने पीड़ित वैष्णवी के पिता कमलेश की स्थिति को समझते हुए भावुक हो गए और उन्होंने सहायता करने की बात मन में ठान ली।
मासूम बच्ची के बारे में पता चला तो उन्होने दरियादिली दिखाते हुए इक्कीस हजार रूपये देकर आंख का इलाज शुरू कराने की बात कही। कोतवाल की ऐसी सहृदयता देखकर बच्ची के पिता अत्यंत भावुक हो गए और उन्होंने कोतवाल का बारंबार धन्यवाद देकर उनके लिए दुआएं कीं। दूसरी तरफ कस्बे के भाजपा नेता अवधेश रस्तोगी, रामदास कटियार, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, डॉक्टर मुजाबिर हुसैन जैदी ने भी वैष्णवी के पिता की सहायता के लिए 2200 रुपये की आर्थिक मदद की है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !