वात्सल्य स्कूल में विकलांग बच्चों के साथ हुई पिडीलाइट कंपनी की वर्कशॉप का प्रारंभ
वात्सल्य स्कूल में विकलांग बच्चों के साथ हुई पिडीलाइट कंपनी की वर्कशॉप का प्रारंभ
दो दिवसीय इस वर्कशॉप में पेंटिंग शिक्षिका रचना सक्सेना द्वारा बच्चों को धूपबत्ती स्टैंड बोतल पेंटिंग मोबाइल कवर सीडी डिजाइनिंग आदि सिखाया जा रहा है बाय स्कूल का सभी स्टाफ बच्चों के द्वारा बनाए गए आकृतियों को देखकर बहुत ही प्रश्न वह हैरान था कि यह बच्चे इतना सुंदर कुछ बना सकते हैं वात्सल्य स्कूल की प्रिंसिपल चेतना सक्सेना जी का कहना है कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है और सभी को इन बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए और इन बच्चों के प्रति अपना प्यार और सम्मान देना चाहिए जिससे कि उनको अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहित हो सके रिप्लाई कंपनी की तरफ से इस कार्यशाला में विकलांग बच्चों से कार्य करवाने के विषय में सीएमडीआई श्याम मोहन सर ने बहुत सराहना की है वाह कंपनी के टी एस आई रविंद्र जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है