रोटरी क्लब बरेली नार्थ और इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के संयुक्त तत्वाधान में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन
#allrightsmagazine #rotary3110
बरेली शहर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम रहपुरा गिरधारी लाल मैं किया गया यह कार्यक्रम गत 30 वर्षो से लगातार आयोजित किया जाता रहा है यहाँ आसपास के ग्रामों के निर्धन महिलाओं एवम् पुरषों को बुलाया गया था कार्यक्रम में 100 से अधिक निर्धन महिलाओं एवम् पुरषों को कंबल एवं शाल का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व गवर्नर पी पी सिंह रहे।क्लब अध्यक्ष एन. के. कोहली, राजपाल सिंह अशोक गुप्ता, मोहित सिंह , सुनील शर्मा , मालती देवी , श्यामा अरोड़ा, पूजा सिंह, रामपाल सिंह ,शिरीष गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया कंबल वितरण के उपरांत सभी ने खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया आज के कार्यक्रम में रोटरी क्लब बरेली महान, बरेली ड्रीम्स , बरेली झुमका सिटी आदि ने भी हिस्सा लिया एवम् सहयोग किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन