PIB : भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भूटान के साथ अपनी साझेदारी के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई
भूटान के प्रधानमंत्री श्री दाशो शेरिंग तोबगे ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन किया और 18वीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत पर उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री तोबगे ने पिछले दशक में प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और उनके सफल तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री तोबगे को उनकी बधाई के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत भूटान के साथ अपनी साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
प्रधानमंत्री ने भूटान व भारत के बीच मित्रता और सहयोग के सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
उल्लेखनीय है कि भारत-भूटान साझेदारी की विशेषता सभी स्तरों पर गहरे विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित है तथा यह मजबूत जन-जन संपर्क और घनिष्ठ आर्थिक एवं विकास साझेदारी से सुदृढ़ होती है।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल