PIB : प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलियनसुपर के मुख्य कार्यकारी श्री पॉल श्रोडर के साथ मुलाक़ात
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई 2023 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियनसुपर के मुख्य कार्यकारी श्री पॉल श्रोडर से भेंट की।
प्रधानमंत्री ने दुनिया में विदेशी निवेश के लिए, सबसे पसंदीदा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत की विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला और ऑस्ट्रेलियनसुपर को भारत के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया।
ऑस्ट्रेलियनसुपर एक ऑस्ट्रेलियन पेंशन फंड है, जिसका मुख्यालय मेलबर्न, विक्टोरिया में है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन