PIB News : प्रधानमंत्री ने माताओं और बहनों के जीवन पर उज्ज्वला योजना के प्रभाव की सराहना की
प्रधानमंत्री ने भारत की माताओं और बहनों के जीवन पर उज्ज्वला योजना के प्रभाव की सराहना की है।
उज्ज्वला योजना से देश की माताओं और बहनों को किस प्रकार लाभ होता है, इस बारे में एक वीडियो साझा को करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘उज्ज्वला’ ने जिस प्रकार हमारी गरीब माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाकर खुशियों से रोशन किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है। pic.twitter.com/bQG5DDQInZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2023
“‘उज्ज्वला’ ने जिस प्रकार हमारी गरीब माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाकर खुशियों से रोशन किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है।”
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन