PIB : इजराइल के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री ने भारत-इज़राइल संबंधों को मज़बूत करने में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के योगदान को याद किया
दोनों नेताओं ने भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज इजराइल के प्रधानमंत्री महामहिम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी।
भारत के लोगों के प्रति उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और गहरे स्नेह के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में भारत-इजराइल संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान का उल्लेख किया।
दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल