PIB : एनडीए सरकार की हर पहल नारी शक्ति की असीम क्षमता में हमारा विश्वास दर्शाती है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उपायों के विषय में लेख, ग्राफिक्स, वीडियो और सूचनाएं साझा की हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :
‘एनडीए सरकार की हर पहल नारी शक्ति की असीम क्षमता में हमारा विश्वास दर्शाती है। उनके सपने ही एक सुदृढ़, समावेशी और उज्जवल भारत का निर्माण कर रहे हैं। #9YearsOfWomenLedDevelopment पर उपलब्ध रोचक जानकारी नमो ऐप पर देखें।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन