PIB Delhi : यूरोप इकनोमिक कॉरिडोर में प्रधानमंत्री का वक्तव्य

इवेंट ऑन पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट (PGII) एन्ड इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकनोमिक कॉरिडोर में प्रधानमंत्री का वक्तव्य

योर हाईनेसेस,
Excellencies,

इस स्पेशल event में आप सबका हार्दिक स्वागत है।

मेरे मित्र राष्ट्रपति बायडन के साथ इस ईवेंट को co-chair करते हुए मुझे हार्दिक खुशी हो रही है।

आज हम सब ने एक और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है।

आने वाले समय में यह भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच economic integration का प्रभावी माध्यम बनेगा।

यह पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को sustainable दिशा प्रदान करेगा।

मैं,
His Excellency राष्ट्रपति बायडन,
His रॉयल हाइनेस, Crown Prince and Prime Minister मोहम्मद बिन सलमान,
His रॉयल हाइनेस, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद,
His Excellency, राष्ट्रपति मैक्रों,
His Excellency, चांसलर शोल्ज़,
Her Excellency, प्रधानमंत्री मेलोनी, और
Her Excellency, प्रेसिडेंट वॉन डेर लेयेन,

इन सबको, इस initiative के लिए में बहुत बहुत बधाई देता हूँ।

Friends,

मज़बूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के विकास का मूल आधार हैं।

भारत ने अपनी विकास यात्रा में इन विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

Physical infrastructure के साथ Social, डिजिटल, तथा financial infrastructure में अभूतपूर्व पैमाने पर निवेश हो रहा है।

इससे हम एक विकसित भारत की मज़बूत नींव रख रहे हैं।

हमने ग्लोबल साउथ के अनेक देशों में एक विश्वसनीय पार्टनर के रूप में, Energy, रेलवे, water, technology parks, जैसे क्षेत्रों में infrastructure प्रोजेक्ट्स implement किये हैं।

इन प्रयासों में हमने demand-driven और transparent approach पर विशेष रूप से बल दिया है।

PGII के माध्यम से हम global south के देशों में infrastructure gap को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Friends,

भारत कनेक्टिविटी को क्षेत्रीय सीमाओं में नहीं मापता।

सभी क्षेत्रों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाना भारत की मुख्य प्राथमिकता रहा है।

हमारा मानना है कि कनेक्टिविटी विभिन्न देशों के बीच आपसी व्यापार ही नहीं, आपसी विश्वास भी बढ़ाने का स्रोत है।

कनेक्टिविटी initiatives को promote करते हुए कुछ मूलभूत सिद्धांतों का सुनिश्चित किया जाना महत्वपूर्ण है, जैसे:

अंतर्राष्ट्रीय norms, rules तथा laws का पालन।

सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान।

Debt burden की जगह financial viability को बढ़ावा देना।

और पर्यावरण के सभी मापदंडों का पालन करना।

आज जब हम कनेक्टिविटी का इतना बड़ा इनिशिएटिव ले रहे हैं, तब हम आने वाली पीढ़ियों के सपनों के विस्तार के बीज बो रहे हैं।

मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी लीडर्स को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देता हूँ और सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: