PIB : पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण
पूर्वोत्तर राज्यों और सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित देश में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) का विकास और रखरखाव एक सतत प्रक्रिया है। सभी विकास कार्य पारस्परिक प्राथमिकता, यातायात घनत्व और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के साथ तालमेल के आधार पर किए जाते हैं।
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में चीन, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं।
पिछले पांच वर्षों के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 468 विकास कार्य किए गए हैं। 9,337 किलोमीटर की कुल लंबाई के इन विकास कार्यों की कुल लागत 1,51,246 करोड़ रुपये है, जिनमें से 232 कार्य संपन्न हो चुके हैं और शेष 236 कार्य वर्ष 2028 तक पूरे हो जाएंगे।
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल