PIB : पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने राजभाषा पुरस्कारों का वितरण किया; ‘सुरभि’ पत्रिका के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने 13 नवंबर, 2024 को ‘हिंदी पखवाड़ा’ के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने निबंध और कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहित किया।
हिंदी पखवाड़ा’ के दौरान आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रो. एसपी सिंह बघेल ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव (डीएएचडी) ने की।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव (ओएल), निदेशक (ओएल) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अधीनस्थ कार्यालय भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ माननीय मंत्री जी
इस अवसर पर राज्य मंत्री द्वारा विभाग की राजभाषा पत्रिका ‘सुरभि’ के दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने राजभाषा के महत्व का उल्लेख करते हुए इससे जुड़ी कई रोचक घटनाओं पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व पर भी जोर दिया श्री बघेल ने कहा कि हमें अपनी बोली, अपना पहनावा और अपना खान-पान कभी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि यही हमारी मूल पहचान है उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से अपने दैनिक कामकाज में राजभाषा को अपनाने का आह्वान किया।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल