भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे जीवन के लिए, फिजियोथेरेपी बहुत जरूरी है।
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर रोड काशीपुर स्थित वीणा फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में और आधुनिक युग में आदमी दर्द की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है। जिसमे जो व्यक्ति बहुत देर तक कंप्यूटर पर बैठ कर काम करता है उसमें कमर दर्द, गला दर्द की समस्या ज्यादा उतपन होती है। इसके लिए फिजियोथेरेपी एक बहुत ही सरल उपचार है।
इस क्षेत्र में कृमिकोशिय तंतुसोथ के दौरान फेफड़े के स्रावों को हाथ से ही साफ किया जाता है। ह्रदयाघात, पोस्ट कोरोनरी बाइपास सर्जरी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरीे डिजिजेस और पल्मोनरी फाइब्रोसिस उपचारों में कार्डियोवैस्क्युलर और पल्मोनरी विशेषज्ञ, शारिरिक विशेषज्ञ शारिरिक चिकित्सकों से लाभ प्राप्त किया जा सकता है।फिजियोथेरेपी और उसके विशेषता अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कर रही है।
फिजियोथेरेपी को (पी० टी०) के नाम से भी जाना जाता है। फिजियोथेरेपी का मतलब जीवन को पहचानना और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना है।साथ ही लोगो को उनकी शारीरिक कमियों से बाहर निकलना है, निवारण इलाज बताना, और पूर्ण रूप से बाहर निकलना है। जोड़ एवं रीढ़ की, गतिशीलता और उसके उपचार के लिए व्यायाम न्यूरो मोस्क्युलर सुधार, ठंडी एवं गर्म पट्टी एवं विद्दुत द्वारा मांसपेशियों को उद्दीपन जैसे क्रायोथेरेपी इलेक्टरोथेरपी जो स्वास्थ्यलाभ की गति को बढने के लिए उपयोग किये जाते हैं।
आज के इस दौर में फिजियोथेरेपी हमारे जीवन के लिए वरदान साबित हुआ है। वहीँ डॉ० कुमार ने सरकार से अनुरोध किया है फिजियोथेरेपी के ऊपर ध्यान दिया जाय ताकि लोगो को सही और समय पर उपचार मिल सके।
रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार