फोन की वजह से एनसीसी की होनहार कैडट ने गवाया अपना एक हाथ और पैर
एयर फोन की वजह से एनसीसी की होनहार कैडट ने गवाया अपना एक हाथ ,पैर।शहर के निजी अस्पतालम में लड़ रही है जिन्दगी और मौत के बीच जंग। बरेली कालेज की एनसीसी की होनहार स्टूडेंट ममता मौर्या निवासी सरीफ नगर बहेड़ी की रहने वाली है। तीन दिन पहले वह पीलीभीत से बरेली आ रही थी।उसने अपने कान मे एयर फोन लगाकर रखा था।वह दरवाजे के पास खड़ी हो गई।इस बीच रेल के चलने की ममता के आवाज ही सुनाई नही दी ।रेल चलने के कारण उसका पैर फिसल गया।वह रेल के नीचे आ गई।उसका एक पैर और हाथ कट गया।तुरंत ही उसे भोजीपुरा िस्थत निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।हालत में सुधार न होने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस समय वह आईसीयू में भर्ती है।