फिल्म शूट करने में बरेली के लोगों का भरपूर सहयोग मिला
बरेली। डेलापीर बरेली में एलबर्ट मोरान पिक्चर्स के पहले होम प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म जवानी की रेल कहीं छूट न जाय्ो के शूट समाप्त होने के अवसर पर प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया
फिल्म के निर्माता विकास मधवार जो कि स्वयं ही बरेली के हैं, बताया शत प्रतिशत बरेली में ही शूट की गयी है और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे शहर में भोजपुरी फिल्म के निर्माण के लिए बहुत सारी लोकेशन हैं और भविष्य में भी पुनः बरेली में शूट करने की इच्छा जाहिर की।
फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला (कल्लू) और तनुश्री चैटर्जी हैं जो कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री हैं उनके साथ उनके सह कलाकारों में नीलम पांडेय्, आनंद मोहन, अनिल यादव हीरालाल यादव हैं। सारे नाम भी भोजपुरी के जानेमाने कलाकारों में से ही हैं। फिल्म का म्यूजिक राजेश गुप्ता जी का है संवाद उमेश का है।
फिल्म के कोरि्ाोग्राफर प्रवीन शेलार जो कि बालीवुड और भोजपुरी के जानेमाने कोरियाोग्राफर में से एक हैं ने कहा कि बरेली में उन्होंने बडा ही आनंद उठाया और अलग-अलग लोकेशन पर गाने शूट हुए।
फिल्म के निर्देशक एस. कुमार जी हैं जो कि भोजपुरी फिल्म के बहुत ही पुराने और प्रसिद्ध्ा निर्देशकों में से एक हैं.