फेफड़ों का रोग घातक बनता जा रहा है !
क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज ( सीओपीडी) दुनिया भर में पांचवा सबसे घातक रोग बन चुका है !
सीओपीडी को हमेशा धूम्रपान करने वाले लोगों को ही माना जाता रहा है लेकिन अब नान स्मोकिंग वाले भी इस बीमारी की ग्रफ्त में है। यह बीमारी घूल, धुआं जैसे वायु प्रदूषण से उत्पन्न होती है जो सांस के जरिए फेफडों में जमा हो जाता है। विकासशील देशों में भी यह बड़ा मामला बन चुका है।