रामगंगा आश्रम में बच्चों के साथ मनाया फाग उत्सव
बरेली (अशोक गुप्ता )- विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी कैलाश अस्पताल और पैराडाइज सोशल ट्रस्ट ने मिलकर रामगंगा आश्रम में बच्चों के साथ मनाया फाग उत्सव
बच्चों संग खेली होली।इस अवसर पर चेयरमैन कैलाश अस्पताल संजीव कुमार पांडेय ने बच्चों को नए वस्त्र बांटे, इं. अभिषेक शंखधार ,अनिल मुनि,मुकेश तिवारी, गोपाल शर्मा,गौरी पांडेय, स्पर्श पांडेय,अभिजीत शंखधार,संजय शर्मा ने गुलाल,साबुन, जूस, टॉफी बच्चों को भेंट की।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर गुलाल की होली खेली खूब मस्ती की डांस किया और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संयोजन अजय राज शर्मा अध्यक्ष पैराडाइज सोशल ट्रस्ट, एम डी कैलाश अस्पताल बरेली ने किया।