Petrol Price Today : पंजाब-हिमाचल से कर्नाटक तक आज क्या है तेल की कीमत इस राज्य में 111 रुपये के पार पेट्रोल का रेट,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल आज सोमवार, 15 मई 2023 को सस्ता होने के साथ 73.59 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. हालांकि, भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं. आइए जानते हैं विभिन्न शहरों का रेट.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल सस्ता होने के साथ 73.59 डॉलर प्रति बैरल है तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 69.53 डॉलर प्रति बैरल है.
इस बीच देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, डीजल का भाव भी अधिकांश जगहों पर 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. हालांकि, भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं. आइए जानते हैं कच्चे तेल पर क्या है अपडेट और विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर) गोवा ₹97.79 ₹90.09 गुजरात ₹96.91 ₹92.63 हरियाणा ₹97.25 ₹90.13 हिमाचल ₹97.06 ₹85.84 जम्मू-कश्मीर ₹100.54 ₹85.93 झारखंड ₹100.69 ₹95.41 कर्नाटक ₹102.46 ₹88.23 केरल ₹108.64 ₹97.38 मध्य प्रदेश ₹109.64 ₹94.81 आंध्र प्रदेश ₹111.51 ₹99.36 आंध्र प्रदेश ₹111.51 ₹99.36 मणिपुर ₹101.84 ₹87.70 पंजाब ₹97.48 ₹87.83 राजस्थान ₹109.58 ₹94.62
दिल्ली-मुंबई में क्या है पेट्रोल का भाव?
देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज सोमवार,15 मई को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन