परवेज़ मियां ने अपने पदाघिकारियों के साथ केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया
आज दिनांक 17/09/2019 को भारत के यश्सवी प्रघान मन्त्री मान्नीय आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन सेवा दिवस के अवसर पर
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री परवेज़ मियां जी ने अपने आवास पर मोर्चे के पदाघिकारियों के साथ केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर पत्रकारों से बात करने के दौरान पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बरेली दौरे के दौरान दिए गए बयान कि…
भारतीय जनता पार्टी उनको हिन्दू नहीं समझती है. ..
पर पूछे गए सवाल पर परवेज़ मियां ने कहा कि अगर सपा मुखिया अखिलेश यादव जी को यह दुख सता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उनको हिन्दू नहीं समझती है तो उनके इस दुख का निवारण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली का अघ्यक्ष होने के नाते मैं और मेरी पूरी टीम बरेली में पूरी इस्लामिक परंपरा से अखिलेश यादव जी को इस्लाम कुबूल करवायेंगे इससे ये फायदा होगा कि वर्षों से समाजवादी पार्टी को मुस्लिम हितैषी प्रस्तुत करने वाले और मुस्लिम वोट बैंक पर राज करके मुसलमानों का ही शोषण करने वाले स्वघोषित समाजवादी अखिलेश यादव इस्लाम घर्म अपना कर शायद प्रदेश के मुसलमानो के हित में कोई सही कदम उठा सकें
इस अवसर पर भाजपा अ0 स0 मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं ज़िला मीडिया प्रभारी अरशद पठान ज़िला महामंत्री सलीम अनसारी ज़िला मन्त्री मास्टर इफ्तिखार जिला कोषाध्यक्ष निहाल खान क्यारा मंडल महामन्त्री रफीक अंसारी क्यारा मंडल अघ्यक्ष फरज़न्द अंसारी क्यारा मंडल उपाध्यक्ष शौकीन कस्सार बिथरी मंडल अघ्यक्ष आसिफ खान आदि उपस्थित रहे