व्यक्ति ने अपने ही गले पर चलाई छुरा, गंभीर रूप से घायल
सिकन्दरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ स्थित बेलदारी टोला में मंगलवार की अहले सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपने ही गले पर छुरा चला लिया।जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल व्यक्ति को परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।घायल की पहचान स्व:डोमन चौहान के पुत्र बालेश्वर चौहान के रूप में हुई है।
*दो वर्षों से व्यक्ति की मानसिक स्थिति थी खराब
बताया जाता है कि बालेश्वर चौहान की मानसिक स्थिति विगत दो वर्षों से खराब चल रही थी।जिसको लेकर राँची से इलाज भी करवाया जा रहा था।इस संबंध में परिजन अनिल कुमार ने बताया कि बालेश्वर मज़दूरी का काम करते थे दो वर्ष पूर्व अचानक उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था जिसे राँची में मनोचिकित्सक से इलाज भी करवाया गया था और दवा भी चल रहा था।
लेकिन दवा का असर खत्म होने के बाद वो अचानक फिर वही रूप आ जाते।कभी कुएँ में तो कभी छत पर से तो कभी तेज़ धार हथियार से आत्महत्या करने पर उतारू हो जाते।इसी तरह मंगलवार की सुबह सभी घरवाले सोये हुए थे ताभि बालेश्वर की नींद खुली और मवेशी के चारा काटने वाली छुरा को उठा लिया और अपने ही गर्दन पर चला लिया।चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी उठी और छुरा को लेते हुए सभी लोगों को इस घटना की जानकारी दिया।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)