ताली, थाली, घंटी, शंख बजा कर लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन !
कोरोना को हराना है घर से बाहर नहीं जाना है जी हां 22 मार्च को कोरोना के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश की भलाई के लिए जनता कर्फ्यू की मांग की थी जिसमें मेगा सिटी अपार्टमेंट संजय नगर बरेली ने पूर्ण सहयोग दिया क्योंकि इस वक्त राष्ट्र पर संकट का समय है और हम सबका कर्तव्य है कि पहन मंत्री जी ने जो हमारे भलाई के लिए पूरे देश की भलाई के लिए राष्ट्र से सहयोग की अपील की है
उसका हम सम्मान करें और उसमें सहयोग करें कहना है राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महाजन का …22 मार्च साईं 5:00 बजे कोरोना से हम सभी की रक्षा करने वाले व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले मेहमानों का अभिवादन करने के लिए मेगा सिटी अपार्टमेंट संजय नगर बरेली के लोगों ने अपनी अपनी बालकनी उसे शंख ध्वनि थालियां घंटे बाद तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और धन्यवाद अर्पित किया …छोटे-छोटे बच्चों ने कोरोना से कैसे हम जंग जीत सकते हैं इस पर पोस्टर बनाए 6 साल की रिद्धि महाजन ने अपने पोस्टर से मैं भगवान से प्रार्थना की “गॉड सेव द अर्थ फ्रॉम कोरोना “कृष्णा महाजन ने “stop community spread self qurantine for 2 weeks,” ईशान्य ने how to stop coronavirus पर पोस्टर बनाया अमोली ने “गो कोरोना गो ” माही ने “वी आर प्लेइंग फॉर द वर्ल्ड” देविका ने” use mask and hand wash” पर पोस्टर बनाकर अपने विचार प्रकट किए देवेंद्र महाजन ने कि हम हमें विश्वास है कि हम कोरोना से अपने देश को बचाने के लिए एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करेंगे और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे… इस अवसर पर मेगा सिटी परिवार के सभी सदस्य सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया और वे अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न कर रहे हैं