लोकडाउन का पालन कराने गई पुलिस से करमपुर के लोगों की झड़प
इज़्ज़त नगर के थाने के अंतर्गत आने वाले करमपुर चौधरी में लोकडाउन का पालन कराने गईं पुलिस से वहाँ के लोगों के साथ झड़प हो गयी ।
वहाँ के कुछ लोगों को ग़लत सूचना मिली की पुलिस की करवाई से किसी व्यक्ति को चोट आयी है । जिससे वहाँ के लोगों ने चौकी बेरियार वन का घेराव किया जिसको पुलिस बल के द्वारा खदेड़ा गया ।