भारी मात्रा में चौकी इंचार्ज के खिलाफ़ शिकायत करने आए लोग !
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम मानपुर अहियापुर के मौजूदा प्रधान इज़्ज़त अली ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के चौकी रजऊ के इंचार्ज के खिलाफ शिकायत की है।
कहा कि बेवजह रजऊ चौकी इंचार्ज उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। इसके अलावा घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की है। प्रधान के साथ भारी मात्रा में महिला और पुरुष आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे।उनका कहना है कुछ दिन पहले उनके खेत में गांव का ही रहने वाला गफ्फार मजदूरी करने के लिए गया था,यह बात गांव के ही अशोक को बुरी लगी।अशोक अन्य लोगों के साथ गफ्फार के घर पर जाकर गाली-गलौज करने लगा था। जिस पर गफ्फार ने डायल हंड्रेड को बुलाकर तहरीर दी थी ! वही दूसरे पक्ष के लोगों ने भी तहरीर दी थी। उसके बाद रात के वक्त चौकी इंचार्ज ग्राम प्रधान के घर पर पहुंच गए और उनसे गाली-गलौज करने लगे। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में उनका कोई मतलब भी नहीं है,मगर बेवजह चौकी इंचार्ज हमें परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि चौकी इंचार्ज ने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की और गाली गलौज के साथ में मारपीट भी की है।उसको लेकर आज महिला और पुरुष सहित भारी मात्रा में गांव के लोग ग्राम प्रधान के साथ एसएसपी ऑफिस शिकायत करने के लिए पहुंचे हैं।