सैय्यद शाह बाबा रह० का 60 साल पुराना मज़ार को नगर निगम की टीम द्वारा शहीद करने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने जताया सख़्त विरोध ।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-24-03-2021
बरेली ।।
सैय्यद शाह बाबा रह० का 60 साल पुराना मज़ार को नगर निगम की टीम द्वारा शहीद करने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने जताया सख़्त विरोध ।
सतिपुर स्थित आला हज़रत हॉस्पिटल के पास बने सैय्यद शाह बाबा रह० का 60 साल पुराना मज़ार नगर निगम टीम द्वारा शहीद करने की सूचना को लेकर आप-पास के लोगों ने सख़्त विरोध जताते हुए मज़ार को शहीद न करने के लिए कहा।
सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही यह ख़बर बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म (तन्ज़ीम) के कार्यालय पहुंची की नगर निगम की टीम मज़ार को शहीद करने आ रही है,
तो फौरन तन्ज़ीम के राष्ट्रीय महासचिव समरान ख़ान के नेतृत्व में तन्ज़ीम के प्रतिनिधिमण्डल में ज़िलाध्यक्ष तमहीद यूसुफज़ई पठान, अज़हर हुसैन, राजू सेठ, रेहान अली, क़ासिम खान आदि सैय्यद शाह बाबा साहब के मज़ार शरीफ पहुंचे।
तन्ज़ीम के राष्ट्रीय महासचिव समरान खान वहां के आस-पास के लोगों से मिले और उन्होने बताया की यह मज़ार 60 साल पुराना है। 60 साल पहले यहां न इतनी आबादी थी, न हॉस्पिटल था और न ही कोई रोड पढ़ा हुआ था जब का यह मज़ार यहां स्थित है।
इस मज़ार की देख-रेख पिछले 25 साल से शाहदाना के रहने वाला एक व्यक्ति कर रहा है। सय्यद शाह बाबा साहब का रजब के महीने में कुल भी मनाया जाता है।
वहीं तन्ज़ीम के ज़िलाध्यक्ष तमहीद यूसुफज़ई पठान ने नगर निगम की इस हरकत पर सख़्त नाराज़गी जताते हुए कहा की नगर निगम धर्मस्थल के नाम पर अतिक्रमण बन्द करें। कभी मन्दिर पर, कभी मज़ार पर नगर निगम अतिक्रमण का बहाना कर कए तोड़ने की बात करता है, जिस से बरेली का माहौल ख़राब होता है।
नगर निगम को अतिक्रमण करना ही है, तो वहां करे जहां रोड पर दुकानों का आधा-आधा सामान बाहर रखा रहता है, उस पर अतिक्रमण की कार्रवाई करे जिस से राहगीरों को उस अतिक्रमण से रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
वहीं दरगाह तहसीनी के प्रबन्धक शोएब मियां भी अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ सय्यद शाह बाबा साहब की मज़ार पर पहुंचे और नगर निगम टीम द्वारा मज़ार को शहीद करने की सूचना पर व नगर निगम की इस कार्रवाई पर सख़्त नाराज़गी जताई। वहीं दूसरी तरफ सपा नेता हैदर अली भी कुछ लोगों के साथ मज़ार पर पहुंच गए ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !