वार्ड 64 में गली के गड्ढे और गन्दगी से परेशान है जनता:पम्मी वारसी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली रोड़वेज के बराबर वाली गली की सड़क जर्जर, कई बार नगर निगम को शिकायत के बाद भी नहीं बनी सड़क,मिनी कूड़े का डलाव बनता जा रहा है
बरेली पुराना रोड़वेज स्थित कोणार्क होटल मोहल्ला बागब्रगटान की सड़क पिछले 2 वर्षो से जर्जर हैं,पूरी गली के लोग कूड़े की समस्या से भी परेशान हैं सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं, कोरोना के दौर में भी साफ़ सफाई अव्यवस्था से लेकर सड़को की हालत भी खस्ताहाल हैं, नगर निगम को इलाके के लोगो ने कई बार शिकायत की पर नगर निगम के कान में जु तक नहीं रिगी,इलाको के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं।पिछले कुछ माह पहले जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम में ज्ञापन देकर सड़क बनाने की माँग के साथ साथ इलाके के सौंदर्यकरण की मांग की थी,पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और ये समस्या अब तक बनी हुई हैं।
जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि रोड़वेज स्थित गली कोणार्क होटल वाली सड़क जर्जर हो चुकी है जनता की सहूलियत के लिये सड़क का निर्माण कराया जाये।
मोहल्ले के रहने वाले शिरोज़ सैफ कुरैशी ने बताया कि इस गली की सड़क का बुरा हाल है बारिश का पानी अभी तक गड्डों में जमा है कीचड़ से गन्दगी है और कूड़ा करकट भी पड़ा हुआ है।