बरेली,चक महमूद की सड़क जर्जर होने से समस्याओ में हैं लोग
पुराना शहर के मोहल्ला चक महमूद में मस्जिद गौसिया से लेकर चमगादड वाला बाग तक की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी हैं
नालियों की कीचड़ और गन्दा पानी सड़क पर भर गया है,सिविर लाइन बंद पड़ी हुई हैं घरों में गन्दा पानी घुस रहा हैं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा हैं साथ राहगीरों और दुकानदारो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है,रात में बुज़ुर्ग,महिला बच्चे गिर कर चुटैल हो जाते हैं,स्कूली बच्चों और नमाज़ियों के कपड़े हर रोज़ खराब होते रहते हैं इलाके के लोगो ने नगर निगम को इस समस्या से अवगत करवाया परन्तु आज 7 से 8 महीनों से इस जटिल समस्या से लोग जूझ रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं, आज लोगो ने समस्या के विरूद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
आज जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी अपनी टीम के साथ मोहल्ला चक महमूद पहुँचे और इलाके की समस्याओं के बारे में जाना मोहल्ले के हसीब पप्पे, आफ़ताब अहमद,अंजुम बेग़म ने बताया कि हमारे मोहल्ले की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी हैं नालियों की कीचड़ सड़क पर भर गई हैं सीवर लाइन जर्जर हैं घरों में गन्दा पानी घुस रहा हैं गन्दगी की वजह से बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम से मांग की के जल्द जल्द से इस सड़क का निर्माण करवाया जाये और मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था की जाए ताकि लोगो की समस्या से छुटकारा मिल सके।नगर निगम जल्द समस्या समाधान नहीं करेगा तो आंदोलन किया जायेगा।