दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धूल की चादर, साँस लेने में भी हो रही है लोगों को दिक्क्त
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के चलते आज लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विजिबिलिटी कम होने से लोगों को परेशानी हुई और धूल भरी हवाएं चलने के कारण माहौल भी सघन हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक ये ‘एंटी साइक्लोनिक विंड’ है जो राजस्थान होते हुए दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी तक चल रही है.
हवा की रफ़्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा है हालांकि अगले दो दिनों तक बारिश की सम्भावना नहीं है. हालांकि ये धूल भरी हवा चलनी कल से ही शुरु हो गई थी और आज स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है
बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। इस आंधी में 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 3 लोग गोंडा, एक फैजाबाद और 6 लोग सीतापुर के शामिल हैं
धूल से बचने के लिए मास्क पहनकर निकलना और घर में एयर फ्यूरी फायर इस्तेमाल किया जा सकता है।