लखनऊ ! बिना मास्क लगाये टहल रहे 14 लोगो पर लगाया गया जुर्माना
बिना मास्क लगाये टहल रहे 14 लोगो पर लगाया गया जुर्माना
मास्क लगाकर आप भी बचे एवं पूरे समाज को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखेः-पुलकित खरे
शासन के निर्देश पर जनपद में लगाये गये दो दिवसीय साप्ताहिक लॉक डाउन का पालन करने तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहर भ्रमण कर विभिन्न चौराहो पर इधर उधर टहल रहे बिना मास्क लगाये लोगो पर प्रति व्यक्ति रू0 500/-का जुर्माना लगाया गया। उन्होने अपने शहर भ्रमण में जिन्दपीर चौराहा, रेलवेगंज, सकुर्लर रोड, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा तथा नुमाईश चौराहा आदि का भ्रमण करते हुए लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया तथा बिना मास्क लगे 14 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया तथा साथ खुली दुकानों पर भी जुर्माना लगाया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले यदि बहुत आवश्यक हो तो नाक तथा मुॅह पर मास्क/गमछा लगाकर ही निकले। जिससे आप भी बचे एवं पूरे समाज को भी कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखे। इस सम्बन्ध में शहर के प्रत्येक चौराहो पर लाउडस्पीकर की मदद से कोरोना से सम्बन्धित जानकारी तथा लोगो मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आपस में बात चीत करते समय कम से कम दो गज की दूरी अवश्य बनाये रखे। उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि कन्टेनमेन्ट जोन में सेनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जाये तथा साथ ही साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी सदर विजय सिंह राना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ला सहित अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ