पेड़ से लटकी मिली ग्राम प्रधान के बेटे की लाश, सनसनी !
गांव में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक को फांसी पर लटका देख युवक के घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस को जानकारी दी। गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की आरोप लगाते हुये शिकायत की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी नथ्थू लाल प्रधान है उनका 27 वर्षीय बेटा राजेन्दर खेती किसानी करता था। पोस्टमार्टम हाऊस पर आए मृतक के पिता ने बताया कि कल शाम 6 बजे उनका बेटा खेत पर काम करने गया था। रात नौ बजे तक जब वह घर नहीं आया तो घरवाले उसकी तलाश में खेत की ओर निकल गए जहां चकरोड स्थित शीशम के पेड़ पर राजेन्दर का शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। शव को प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पर लटकाया गया था। कुछ ही देर में पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नथ्थू लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या गांव के ही रूप लाल, तेजपाल व उसके भांजे सुरेन्दर ने की है क्योंकि रूप लाल ने मृतक पर पुरानी रंजिश को लेकर आठ महीने पहले रेप का मुकदमा लिखा दिया था जिसको लेकर मृतक होली से दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते देख आरोपियों से रहा नहीं गया और उनके बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी का नाम सुषमा कुमारी है व उसका एक बेटा है।