दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ,सीलमपुर व्यापार संघ का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
दिल्ली में सीलिंग मुद्दे पर जहां केन्द्र और राज्य सरकार के बीच तलवारें खींची हुई है,तो वहीं कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर अब कुछ भी बोलने से बच रहीं है.लेकिन देश की राजधानी में MCD ने फरवरी के बाद एक बार फिर से सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है । सीलिंग की कार्रवाई का विरोध करते हुए, सीलमपुर व्यापार संघ ने 11 अप्रैल को सभी बाजार बंद करते हुए, धरना प्रदर्शन किया ।
सीलिंग के खिलाफ सीलमपुर बाजार ने एकता का परिचय देते हुए , शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगो को जनता के बीच रखा । इसके साथ ही व्यापिरयों ने अपनी मांगों के जरिए केन्द्र और राज्य सरकार और MCD से कई सवाल किए – कन्वर्जन चार्ज और प्रॉपर्टी टैक्स देने के बाद सीलिंग की कार्रवार्ई क्यों की जा रही है . इसके साथ ही दुकानों के बंद होने के बाद व्यापारियो और मजदूरों की बेरोजगारी का विकल्प भी जानना चाहा ।