लखनऊ में सभी थाना क्षेत्र में हो रही है पीस कमेटी की मीटिंग।
एसीपी चौक आईपी सिंह ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने, और करोना से बचने की अपील की।
थाना प्रभारी चौक विश्वजीत ने सभी की समस्या सुनी,और करोना से बच कर त्योहार मनाने की बात करी।
थाना चौक की नक्खास चौकी में की गई पीस कमेटी की मीटिंग जिसमे चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
मीटिंग में क्षेत्र के सम्मानित , वरिष्ट नागरिकों और तमाम मुतावलियो से हुई बात चीत।
ईदुल अज़हा के मद्देनजर,मीटिंग में करोना गाइड लाइन के बारे में बताया गया।
सभी से साफ सफाई पर ध्यान रखने की अपील की गई।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !