अस्पतालों में बुखार के मरीजों को दी जा रही PCM ड्रग विभाग के मानकों पर खरी नहीं उतरी
बरेली जिले के सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों को दी जा रही पैरासिटामोल ड्रग विभाग के मानकों पर खरी नहीं उतरी।
इस बात का खुलासा ड्रग विभाग की प्रयोगशाला में हुई जांच के आधार पर हुआ है। इस आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर ने सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल की आपूर्ति और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। बताया यह भी गया है कि पैरासिटामोल की सप्लाई हिमाचल की हीलर्स नाम की कंपनी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने अगस्त माह में सीएमएससडी स्टोर से पैरासिटामोल टैबलेट का नमूना लिया था। आज जब नमूने की जांच आई तो पता चला कि पीसीएम टैबलेट में दवा की मात्रा मानक से काफी कम है।इस संबंध में सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि पैरासिटामोल जांच में फेल हुई है। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में पैरासिटामोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। जहां भी सरकारी अस्पताल में पैरासिटामोल का स्टॉक है उसे वापस मंगाया जा रहा है। वही जानकर यह भी बताते है कि कोरोना काल मे पैरासिटामोल मरीजों के लिए रामवाण साबित हुई थी। लेकिन इस बात पर भी संदेह जताया जा रहा है कि दवा की क्वालिटी और अच्छी होती है तो कोरोना मरीजों के लिए और ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़ती।
बाइट विनीत कुमार शुक्ला सीएमओ बरेली
रोहिताश कुमार बरेली