पत्नी की बेबफाई, सिपाही ने की आत्महत्या
बरेली-यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की पत्नी के दूसरे युवक से अवैध संबंध है, जिस वजह से सिपाही ने कमरे में फांसी लगा ली। मरने से पहले सिपाही ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमे उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए है।
“मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूँ। लेकिन मेरी पत्नी के किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध है। जिसका पता चलने पर मैंने अपनी पत्नी को समझाया था और उसने मेरी कसम खाई थी कि अब वो उस युवक से नही मिलेगी लेकिन वो नही मानी जिस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। 2 पेज के सुसाइड नोट में सिपाही ने अपनी पत्नी के बारे में बहुत सारी बाते लिखी है।”
दरअसल बहेड़ी थाना क्षेत्र के गाँव रूपपुर निवासी सोमराज दिवाकर जो मौजूदा समय में मुरादाबाद जनपद थाना नागफनी में तैनात था । बीते दिसम्बर 2017 को जिला बरेली निवासी अपनी ही विरादरी की युवती से हिन्दु रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी । शादी के कुछ दिनों बाद सिपाही को पता चला कि मेरी पत्नी के और दो लोगों से संबंध है । जिसको लेकर वह अपनी पत्नी पर नजर रखने लगा और पत्नी को समझाता था कि अब कोई हरकत न करना पुरानी बातें भूलकर नई जिन्दगी जिये पर पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। एक महीने से पत्नी प्रिया अपने मायके में रह रही थी। बीते 14 जून को ही तीन दिन की छुट्टी पर सिपाही अपने घर आया था। सोमवार रात को पहले एक सुसाईट नोट लिखा जिसमें उसने पत्नी व उसके दो अन्य लोगों दोषी बताया है। रात मे ही अपनी पत्नी के मोबाइल पर मैसज डालकर फांसी पर झूल गया।