पत्नी के नहीं हुआ बच्चा, ससुराल वालो ने किया आग के हवाले ,मौत !
बरेली के थाना आँवला के पुराना ढाल निवासी राजकुमारी को बच्चा न होने से आग लगा दी ! इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई !
मृतक राजकुमारी के पिता खेमकरन गांव टिन्गाई थाना अलीगंज ने बताया राजकुमारी की शादी 5 साल पहले उमेश से की थी ! दहेज़ भी काफी दिया ! राजकुमारी के बच्चा नहीं हुआ इसलिए ससुराल में पति उमेश ,ससुर करन , सास सुन्दरी , जेठ मुकेश ने जला कर मार दिया ! इन सभी पर लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए थाना आवला में तहरीर दी ! राजकुमारी के ससुर करन ने बताया खाना बनाते समय जल गई ! गैस लिक हो रही थी राजकुमारी को तुरंत ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया ! 3 दिन बाद राजकुमारी की मौत हो गई !