राजद की ‘एनडीए भगाओ,बेटी बचाओ’ साइकिल रैली गया से पटना
गया विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली शनिवार को दस बजे निकाली जानी थी, लेकिन शुक्रवार की रात से ही लगातार बारिश होने की वजह से इस कार्यक्रम में देरी से शुरू हुई।
इस कार्यक्रम के लिए सुबह बोधगया में बैठक हुई, जिसमें रामचन्द्र पूवे सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने महाबोधि मंदिर में मत्था टेकने के बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचें। यहां से उनकी साइकिल रैली पटना के लिए रवाना हुई।ये भी बता दें कि तेज बारिश के कारण विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की साइकिल रैली पर कुछ देर के लिए ब्रेक लग गया था।
प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजद की आज ‘एनडीए भगाओ बेटी बचाओ’ साइकिल रैली की शुरुआत गया से सुबह से होने वाली थी लेकिन बारिश ने राजद की रैली की शुरुआत में देरी हो गई।गया से पटना की 115 किमी की यात्रा में तेजस्वी और तेजप्रताप खुद साइकिल की सवारी कर रास्ते भर राज्य सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ लोगों को अवगत कराएंगे. |
सौरभ कुमार(गया बिहार)