पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर महंगी अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई
पटना रेल पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 22213 शालीमार पटना दुरंतो एक्सप्रेस से कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लाये जाने की सूचना के आधार पर अशोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना के निर्देश में श्री भगवान प्रसाद गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक पटना ,सुनील कुमार, पुलिस निरीक्षक मोकामा ,श्री रंजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इस विशेष छापेमारी टीम में रेल थानाध्यक्ष हाथीदह /मोकामा/ बख्तियारपुर/ अपराध केंद्र खुसरुपुर एवं सशस्त्र बल शामिल किए गए। उक्त ट्रेन के सघन तलाशी एवं छापेमारी के क्रम में पटना जंक्शन से महंगे ब्रांड के विदेशी शराब जिसकी समेकित मात्रा 441 लीटर की बरामदगी की गई। छापेमारी के क्रम में इसके अतिरिक्त 4 किलो 900 ग्राम गांजा, मोबाइल एवं नकदी 71000 हजार रुपया की बरामदगी की गई।
छापेमारी के क्रम में यात्रा टिकट के साथ 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकी कुमार थाना बाढ़, साकेत कुमार थाना बाढ़, मुकेश कुमार थाना बाढ़ ,गणेश ठाकुर थाना बाढ़ ,मुनचुन कुमार थाना सा० पोथवा, अजीत कुमार थाना बाढ़ ,राजू कुमार बाढ़ ,अनिरुद्ध कुमार थाना मालसलामी ,पंकज कुमार थाना मालसलामी, राहुल कुमार थाना बाढ़, मोहम्मद जुबेर थाना धनौरा(उ०प्र०), मोहम्मद हरसद सा० अमरोहा (उत्तर प्रदेश), पिंटू राय सा० छापा रोड (बंगाल) आदि शामिल है ।इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों/ को पुरस्कृत किया किया जाएगा।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी श्रीवास्तव की रिपोर्ट