पटना । निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में अग्रणी फर्टिलिटी श्रृंखला इन्दिरा आईवीएफ के पटना केंद्र ने अपना छठा स्थापना दिवस भव्यतापूर्वक मनाया।
निःसंतानता से प्रभावित दम्पतियों के माता-पिता बनने के सपने को पूरा करने के लिए 2015 में केंद्र की शुरुआत की गयी थी और तब से हजारों दम्पती आईवीएफ उपचार से लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ के 100 सेंटर पूरे होने का सेलीब्रेशन भी किया गया, इस भव्य कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, और डॉ ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित रहे।