Patna-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीआरएफ की टीम के साथ स्टीमर में बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा किया !
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दरभंगा और मधुबनी जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों एवं तटबंधों का निरीक्षण किया।
मधुबनी और दरभंगा जिले का एरियल सर्वे करने के दौरान मुख्यमंत्री दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पहुंचे जहां एनडीआरएफ की टीम के साथ स्टीमर में बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास मुंडा पुल पर बाढ़ के पानी आ जाने से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी बंद हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान कई अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री ने एक एक चीज को बारिकी से देखा और इन इलाकों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की भी जानकारी ली।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(पटना से अंजलि ) की रिपोर्ट !