पटना में दो अपराधियों के बीच गोली कांड हुआ
पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत आज दो अपराधियों के बीच गोली कांड हुआ। आपको बताते चलें कि गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिशाबाद मोड़ मानिक चंद तालाब के पास अपराधी डब्लू लोहार के द्वारा अमरजीत उर्फ बबलू नामक अपराधी पर गोली चलाने की घटना हुई है। अमरजीत पर 3 गोली चलाई गई पर अमरजीत को गोली नहीं लगी और वह बच गया गोली चलाने वाला भी अपराधी डब्लू लोहार है । घटनास्थल पर से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस दो पिस्टल के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया।अपराधी भागने के क्रम में अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दिया था । वहीं पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि गर्दनीबाग थाना अंतर्गत मनीक चंद तालाब के पास अमरजीत उर्फ डब्लू नामक व्यक्ति पर गोली चलाने की घटना कि प्रथम दृष्टया जांच में दो अपराधियों के बीच आपसी विवाद के कारण घटित हुई है ।उल्लेखनीय है कि अमरजीत उर्फ बबलू नामक व्यक्ति एक अपराधी है ।तथा यह कई महत्वपूर्ण कांडो तथा बृजनाथी सिंह ,पटना सिटी के सोनू सिंह हत्याकांड ,हींगौरा अपहरण कांड के अतिरिक्त कई अन्य जघन्य कांडों में जेल जा चुका है । वही पटना एस एस पि मनु महाराज ने बताया कि इस पर गोली चलाने वाला व्यक्ति डब्लू लोहार भी कई हत्या एवं अन्य कई कांडों में जेल जा चुका है । इस मामले में शीघ्र ही दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।वही आपको बताते चलें कि अमरजीत उर्फ डब्लू का अपराधिक इतिहास बहुत लंबा है ।