पति से नाराज़ होकर महिला घर से भागी,काटी हाथ की नसें !
मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला की उसके पति से कहा सुनी होने पर घर से भाग गई औऱ गुससे में दोनों हाथों की नसें काट ली मीर गंज पुलिस ने महिला को घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शबनम पत्नी मुनाजिर निवासी करूला पूर्वी मुरादाबाद की है इसका पति अपनी क्लीनिक चलाता हैं और एक बेटा भी है कल शबनम का उसके पति मुनाजिर से किसी बात पर झगड़ा होगया शबनम नाराज़ होकर घर से निकल गई वो बरेली आने वाली बस में बैठ गई और गुस्से में दोनों हाथ की नसें काटली ।टिकट के पैसे न होने के कारण बस परिचालक ने मीरगंज पर उतार दिया मीरगंज पुलिस को सूचनाना मिली एक महिला खून से लतपत सड़क पर पड़ी है तो पुलिस ने ज़िला अस्पताल में भरतीं कराया ।एस पी ग्रामीण संसार सिंह ने ज़िला अस्पताल पहुंच कर महिला के बयान लिये महिला ने बताया कि उसने गुससे में आकर हाथ काटे है टिकेट कर पैसे न होने के कारण कंडक्टर ने मीरगंज मे उतसर दिया था।